छात्र की पिटाई के मामले में महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़ित बच्चे के पिता ने दी तहरीर

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:26 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मंसरपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र की शिक्षिका द्वारा सहपाठियों से पिटाई कराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षिका की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी हरकत में आ गया। पुलिस ने बच्चे की पिता की शिकायत के आधार पर मंसूरपुर थाने में एनसीआर दर्ज कर ली। डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की।

PunjabKesari

जानिए, इस मामले में क्या कहना है डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद शुक्रवार को ही जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम ने  बताया कि इस मामले में मंसूरपुर थाना पुलिस ने बच्चे के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने धारा 223 व 504 में एनसीआर दर्ज की है। डीएम मुजफ्फरनगर ने कहा कि इस मामले में सख्ती से कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तहरीर दर्ज कराने के साथ ही बच्चे और उसके परिजनों की बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग कराई जा रही है।

PunjabKesari

जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है। ऐसा आरोप है कि स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी और कक्षा अध्यापिका के निर्देश पर उसे के बाद एक थप्पड़ मारे। यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि वीडियो की जांच से प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि स्कूल का काम पूरा न करने पर छात्र की पिटाई की जा रही थी और वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक बातें नहीं कही गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static