UP Weather News: इन जिलों में आज घनघोर बारिश, अब खत्म होगा मानसून...फिर लौटेगी गर्मी और उमस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:11 PM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लगभग 20 से 25 जिलों में लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त कर दी है। बारीश का प्रकोप यह है कि सड़के जलमग्न हो गई है और नदियां उफान पर है जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उससे ज्यादा जान और माल का नुकसान भी हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त के बाद से  मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी। मौसम विभाग ने साफ किया है कि 10 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में उमस और गर्मी फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार
6 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static