नाम बदला… काम नहीं! बटोही ढाबे में सलाद से निकला कीड़ा, कस्टमर ने बनाया वीडियो; लाइसेंस रद्द होने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:01 PM (IST)

Raebareli News, (शिवकेश सोनी): ऊंचाहार रोड के सवैया हसन गाँव के निकट लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग स्थित बटोही ढाबा एक बार फिर चर्चा में आ गया। ढाबे में खाना खाने गए तीन युवकों के खाने की सलाद में कीड़ा मिलने से नाराज युवकों ने ढाबे पर जमकर हंगामा काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला चर्चा में आ गया। यह वहीं बटोही ढाबा है जो पहले बटोही रेस्टोरेंट था लेकिन खाने में बड़ी लापरवाही के चलते इसका लाइसेंस रद्द हो गया था।
बता दें कल रविवार ढाबे पर दो युवक विपिन सिंह निवासी पूरे पावरन थाना गदागंज अपने दो साथियों के साथ खाना खाने पहुंचे थे। खाना के आर्डर बाद थाली में रखी प्याज में कीड़ा दिखाई दिया, नजर कीड़े पड़ीड़ी तो शिकायत ढाबा संचालक से की गई। पीड़ित का आरोप है कि पहले तो रौब झाड़ा गया फिर रुपए वापस करने के साथ मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मामले को शांत करने का पूरा प्रयास किया।
मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1076 सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत
इस पूरे मामले को बढ़ता देख युवकों ने मामले की सूचना मुख्य मंत्री हेल्पलाइन 1076 सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दे दी। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर संबंधित विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस मामले में सुलह समझौता करवाने में जुटी रही।
बटोही रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द... अब बटोही ढाबा
इस पूरे मामले में जहां इस ढाबे का पिछला कार्यकाल देखा जाए तो यह वही रेस्टोरेंट है जिसे प्रशासन ने लाइसेंस रद्द करते हुए बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में बटोही ढाबा के लाइसेंस पर यह दोबारा शुरू हुआ। बताया जाता है कि यह वही पुरानी बटोही रेस्टोरेंट है जिसमें मरा हुआ चूहा निकलने के भी आरोप लगे थे। शिकायत पर विभाग ने लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की थी। अब उसी संचालक ने बटोही ढाबा नाम से दूसरा संचालन कर रहा है। फिलहाल अभी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं हुई है।
वायरल वीडियो में कीड़े की पुष्टि नहीं तो क्यों फेंका खाना
बड़ा सवाल यह है कि वायरल वीडियो में कीड़े की पुष्टि नहीं होती है तो ढाबा संचालक ने प्लेट क्यों फेकवाई और पैसा वापस करने के साथ मामला रफा दफा करने को क्यों कहा गया। बताया जाता है कि प्याज सिरका के बीच ब्याज का सड़ा काला रेशा कीड़े की तरह लगने पर ही मामले में तूल पकड़ने के बाद ऊपर तक शिकायत की गई। घटना में अभी तक फोन पर या अन्य कोई बयान नहीं मिला है।