अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, अब इन नामों से जानें जाएंगे स्टेशन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 04:11 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैंं। अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर पुराने रेलवे स्टेशनों के नामों को बदला गया हैं। इन रेलवे स्टेशनों के नाम अब महापुरुषों और सनातन संस्कृति से जोड़कर रखे गए हैं।

PunjabKesari
इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलकर रखें गए ये नाम:-

●कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम जायस सिटी रख दिया गया है।

●जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम हुआ।

●बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस हुआ।

●मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम हुआ।

●निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी।

●अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम।

●वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ।

●फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ।
PunjabKesari
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी।इसी के चलते अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इस पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा है। जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static