हादसे का शिकार हुई मंत्री नंद गोपाल नंदी की एस्कॉर्ट गाड़ी, 2 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 10:10 AM (IST)

भदोही/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' की सुरक्षा में तैनात जिप्सी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पानी से भरे 3 फुट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा रविवार रात जिले के औराई थाना में कटका के पास एक डाइवर्जन पर हुआ।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री वाराणसी से निजी कार्यक्रम में भाग लेकर देर रात वापस प्रयागराज लौट रहे थे, जिनकी सुरक्षा के लिए भदोही पुलिस की गाड़ी 3 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी। इस दौरान जिप्सी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पानी से भरे 3 फुट गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। जिप्सी चालक जंग बहादुर यादव के सिर में चोट आई हैं, जबकि कांस्टेबल पाखंड कुमार का हाथ टूट गया है।
PunjabKesariहादसे के वक्त मंत्री की गाड़ी पीछे थी और जब वह वहां पहुंचे तो अपनी कार से घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद मंत्री अपने काफिले समेत शहर के लिए देर रात रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static