भगत सिंह की तुलना ''हमास'' से करने पर भड़के नंद किशोर गुर्जर, कहा- ''इमरान मसूद को...''

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:25 PM (IST)

Lucknow : उत्तर प्रदेश में सियासत का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। वजह है शहीद-ए-आजम भगत सिंह जैसे अमर क्रांतिकारी की तुलना आतंकी संगठन ‘हमास’ से करने वाला बयान। जिसने अब बवाल खड़ा कर दिया है। इस विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गुस्से की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि इमरान समूद के विवादित बयान को लेकर पहले पंजाबी समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतरा फिर यूपी के नेताओं की सियासी हवा लगी तो एक एक कर विपक्ष के नेता तीखी प्रतिक्रिया देने लगे। बात करें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की तो उन्होंने इमरान मसूद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरदार भगत सिंह इस देश के करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी तुलना किसी आतंकी संगठन से करना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, इमरान मसूद को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का प्रतिक्रिया
वहीं इसी कड़ी में अब गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सांसद इमरान मसूद के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है... विधायक गुर्जर ने इमरान मसूद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका लगाने की मांग की है।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेसी सांसद इमरान मसूद का एक पॉडकास्ट सामने आया है,,, इस पॉडकास्ट में कथित रूप से उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना हमास से कर दी है,,,,यहीं से विवाद खड़ा हो गया,,, इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा है कि दोनों अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे।

हमास की तुलना भगत सिंह से
बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हमास की तुलना भगत सिंह से करके विवाद तो खड़ा कर दिया,,, लेकिन विवाद बढ़ने पर मसूद ने सफाई भी दी और कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया। उन्होंने किसी का अपमान करने का इरादा नहीं रखा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static