श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, आगरा का लाल राजौली में हुआ शहीद, पढ़ें UP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 06:09 PM (IST)

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मीराबाई जन्मोत्सव' में भाग लेने मथुरा पहुंचे हैं। यहां सबसे पहले प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद य ब्रजरज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री मोदी 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मीरा बाई के 525वें जन्मोत्व पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7:45 बजे वापसी प्रस्तावित है।

आगरा का लाल राजौरी में शहीद, खबर सुनते ही पिता हुए बेसुध, मां बोली- बेटे ने जल्द मिलने का किया था वादा 
आगरा: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इनमें आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता के बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुए हैं। इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही 

'गरीबों को उच्च गुणवत्ता का कंबल दें' ठंड से निपटने के लिए योगी सरकार ने आंवटित किए 120 करोड़
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित लोगों को राहत देने के 

नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित; महिला अफसर के कमरे में घुसकर किया था रेप का प्रयास
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

"अभी बच्चे हैं राहुल गांधी, PM के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग मानसिक दिवालियापन''
प्रयागराज: योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर लिखा है कि राहुल गांधी बार-बार और हर बार साबित करते हैं कि वो मानसिक रूप से अभी बच्चे ही हैं।

UP के साथ विभिन्न सेक्टर में साझेदारी के लिए बेल्जियम तैयार, CM योगी से मिले राजदूत
लखनऊ: यूरोपीय देश बेल्जियम ने उत्तर प्रदेश के साथ कचरा प्रबंधन, सौर परियोजना और रक्षा क्षेत्र में साझीदारी करने की रुचि दर्शायी है। भारत में बेल्जियम के

शिवपाल यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'प्रदेश में भ्रष्टाचारी चरम पर पहुंच गई है, बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता'
टावा (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पार्टी अपनी पार्टी के जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्टी की तरफ से चुने गए नए जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। 

दूध डेयरी पर जांच करने पहुंचे खाद्य विभाग अधिकारी; कार्रवाई की धमकी देकर ली 7 हजार की रिश्वत
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खाद्य विभाग अधिकारी की रिश्वतखोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोप है कि दूध का सैंपल लेने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने डेयरी संचालक को कार्रवाई का धौंस देकर 7 हजार की रिश्वत ली है। इस दौरान वहां लगे CCTV कैमरे

'हलाल' उत्पादों पर प्रतिबंध के चलते यूपी में FSDA की टीमों ने की छापेमारी, खाली हाथ लौटीं
ucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में हलाल प्रमाणीकरण जारी करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि प्राधिकरण (एफएसडीए) की इकाइयों ने उत्पादों का निरीक्षण और जब्त करना जारी रखा है।

CM योगी ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- परिजनों को 50 लाख की सहायता व मिलेगी सरकारी नौकरी
UP News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इनमें आगरा के डीजीसी क्राइम बसंत

UP में चल रही हैं 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
मऊ: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच साप्ताहिक नई गाड़ी का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुये वैष्णव ने कहा कि


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static