राष्ट्रगान के अपमान का मामला: करन जौहर को हाई कोर्ट का नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 09:03 AM (IST)

लखनऊ:इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच के न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के निर्देशक करन जौहर को नोटिस जारी कर तलब किया है।याची प्रताप चन्द्र के अधिवक्तागण सर्वेश पांडेय और अमित सचान ने निचली अदालत के उस उन्मोचन आदेश को चुनौती दी थी जिसमें फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के निर्देशक करन जौहर को उन्मोचित कर दिया गया था। ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में राष्ट्रगान के अपमान के मामले में 2002 में लखनऊ निवासी प्रताप चन्द्र ने लखनऊ के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट के यहां शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें फिल्म के निर्देशक करन जौहर को सम्मन के जरिए तलब किया था जिसके लिए सत्र न्यायालय नें उन्हें उन्मोचित कर दिया था।

करन जौहर को हाई कोर्ट का नोटिस
विदित हो कि फिल्म में राष्ट्रगान के अपमान के लिए लखनऊ निवासी प्रताप चन्द्र पिछले 15 साल से संघर्षरत हैं। फिल्म में राष्ट्रगान को न ठीक ढंग से फिल्माया गया था और न ही गाया गया था, बल्कि राष्ट्रगान के समय कोई काशन सावधानी भी नहीं बताई गई थी जिससे अचानक बजे राष्ट्रगान का मान करने हेतु खड़े होने वाले दर्शकों को सिनेमाहाल में बैठे अन्य लोगों से अपमानजनक शब्द सुनने पड़ते थे जिससे न सिर्फ  राष्ट्रगान का अपमान होता था बल्कि मान करने वालों का भी अपमान होता था।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें