SP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए नीरज शेखर, कहा- मोदी की लोकप्रियता से हूं प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 04:27 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये पूर्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शनिवार को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यहां उन्हे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में शेखर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता सूची में अपने नाम का पंजीकरण कराया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर उन्होने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

उन्होंने कहा‘‘ कोई भाजपा को अस्वीकार कैसे कर सकता है, जब देश में हर कोई उसका समर्थन कर रहा है। इससे पहले मैं भाजपा के सिद्धांतों के खिलाफ था। मोदी ने मुझसे देश की खातिर साथ काम करने के लिये कहा था। मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और मैं भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करना चाहता हूं। मुझे भाजपा में शामिल हुए मात्र आठ दिन हुए है और इस दौरान मुझे इतना मान सम्मान मिला है जितना पहले कभी नहीं हुआ।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static