बस्ती में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! टोल प्लाजा के पास सूने मकान में SP ने मारा छापा… 15 युवक, युवतियां गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:01 AM (IST)

Basti News, (विवेक कौशिक): काफी सालों से सफेदपोश के संरक्षण में चल रहे देह व्यापार के कारोबार पर आखिरकार बस्ती पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। इस कार्यवाही की अगुवाई खुद कप्तान अभिनंदन ने की और फोर्स के साथ लाइव रेड मारकर कई युवक और युवतियों को बरामद किया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद आज पुलिसिया कार्यवाही की गई, जिसमें मौके पर एक घर में देह व्यापार करते कई लड़कियां मिली जिनके साथ कुछ लड़के भी थे, इन सभी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है इसके बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।
गोपनीय सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मडवानगर टोल प्लाजा के निकट एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर अचानक छापा मारा। अचानक पुलिस पहुंचने पर मकान के आसपास हलचल तेज हो गई। पुलिस ने मकान से 9 महिलाओं और 6 पुरूषों को हिरासत में लिया है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया और इस धंधे में लिप्त कारोबारी भूमिगत हो गए।
पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली कि एक मकान के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा है जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने खुद रेड मार दी। मौके से गिरफ्तार युवक युवतियों की उम्र 22 से 40 साल के अंदर है। कमरे से बड़ी मात्रा में कण्डोम और अन्य अवांछनीय वस्तुयें मिली हैं। जानकारी मिली है कि इसी मकान में पहले भी पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक युवतियों को बरामद किया था लेकिन सेक्स रैकेट का संचालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की रेड के बाद काफी दिनों तक मकान में ताला बंद था।
इधर कुछ महीनों से फिर से देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां देखी जा रही थीं। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस एक्शन मोड में आई और देह व्यापार का अड्डा एक बार फिर चर्चा में आ गया। सूत्रों पर भरोसा करें तो शहर के कई स्थानों, मोहल्लों और होटलों में देह व्यापार पनप रहा है। कम समय मे ज्यादा धन कमाने वालों के लिये देह व्यापार एक शार्टकट के रूप में प्रचलित हो चुका है। हैरानी तब और होती है जब सम्भ्रान्त लोगों के भी इसमे शामिल होने का मामला सामने आता है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि छापा मारा गया जिसमें कुछ लड़के और लड़कियां मिली जिन्हें विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। जांच में इस कारोबार से जुड़े जिन लोगों के नाम और आते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी, कहा इस बार ऐसी कार्यवाही नहीं होगी कि दोबारा यह धंधा पनप सके।