नसबंदी कैंप में बड़ी लापरवाही, महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन देकर डॉक्टर हुए गायब
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:49 PM (IST)
बाराबंकी: अस्पताल के बेड पर बेहोश पड़ी महिला के परिजनों का ये गुस्सा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है...दरअसल, ये मामला बाराबंकी के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है..जहां स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी शिविर लगाया गया था...इसके लिए 19 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था...मगर नसबंदी के लिए 18 महिलाएं ही पहुंची थीं...आरोप है कि नसबंदी के लिए पांच महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया...मगर, ऑपरेशन नहीं हुआ...डॉक्टर बिना ऑपरेशन किए वापस लौट गए...
दअरसल, नसबंदी के लिए मुख्यालय से भेजी जाने वाली टीम से बातचीत के बाद सीएचसी के डॉक्टर ने पांच महिलाओं को ऑपरेशन से पहले बेहोशी के इंजेक्शन लगा दिए...ताकि ऑपरेशन करने वाली टीम जब पहुंचे तो महिलाएं बेसुध रहे...ऐसा ही हुआ महिलाएं ऑपरेशन करने वाली टीम के आने तक पूरी तरह से बेसुध हो गई...मगर, मुख्यालय से आए डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया...और वहां से वापस लौट गए...जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया...महिलाओं का कहना था कि जब ऑपरेशन नहीं करना था तो फिर बेहोशी का इंजेक्शन ही क्यों लगाया...
मुख्यालय से आई डॉक्टरों की टीम अस्पताल के ओटी में सुविधाओं की कमी देखकर ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया था...डॉक्टरों का कहना था कि यहां किसी भी तरह का ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं है...और इसी को लेकर टीम बिना ऑपरेशन किए ही लौट गई...जिसके चलते पांच महिलाएं अस्पताल में कई घंटों तक बेहोश पड़ी रहीं...जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा किया…
इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की सामने आ रही है...क्योंकि नसबंदी कैंप विभाग की ओर से ही लगाया गया था...ऐसे में परिजनों के मन में सवाल उठ रहा है कि वहां पहले से सभी इंतजाम क्यों नहीं किए गए...बहरहाल, अब ये मामला सीएमओ तक पहुंच चुका है...उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Vat Savitri Purnima 2023: पति का बेतहाशा प्यार पाने के लिए आज सुहागिन महिलाएं करें इस तरह पूजा