स्कूल में बच्चों को लेकर लापरवाही पड़ी महंगीः प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षामित्रों को चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 06:49 PM (IST)

बरेली: प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही बरतना प्रभारी प्रधानाध्यापक को बहुत महंगा पड़ गया है। स्कूल की छुट्टी के बाद कक्षा में ही बच्चे के बंद रह जाने के मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्रों के खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बिथरी चैनपुर के भगवतीपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पेश कुमारी की लापरवाही देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शिक्षामित्र कमलेश कुमार और सरस्वती को कड़ी चेतावनी दी गई है।

Bareilly BSA calls teachers to make rangoli at 4 am for airport inauguration ann बरेली: बीएसए का तुगलकी फरमान, सुबह 4 बजे रंगोली बनाने के लिए शिक्षकों को बुलाया...फिर ये हुआ

क्या है पूरा मामला?
8 सितंबर को स्कूल में कक्षा 4 की एक छात्रा छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची थी। काफी देर इंतजार करने के बाद अभिभावकों ने खोजबीन की तो वह स्कूल के कक्ष में बंद थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कमरे का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला गया था। बीएसए की ओर से जारी पत्र के अनुसार उस दिन प्रधानाध्यापक स्कूल में आने के बाद तबीयत खराब होने के चलते बीईओ से सूचित किए बिना ही चली गई थीं। शिक्षकों ने अपने स्पष्टीकरण में बताया है कि छात्रा अपने कक्षा में पीछे वाली सीट पर सो गई थी।

बरेली: संजय सिंह होंगे बरेली के बीएसए और विनय कुमार बने एडी बेसिक

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की लापरवाही उचित नहीः BSA
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। इस प्रकार की किसी भी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static