दो बच्चों की मां रिश्तेदार संग फरार; जेवरात और नकदी भी ले गई साथ, पति ने लगाई थाने में गुहार

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:09 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से चर्चित सास-दामाद की लव स्टोरी के बाद अब एक और लव स्टोरी सामने आई है। यहां पर दो बच्चों की मां बच्चों और पति को छोड़कर रिश्तेदार के साथ फरार हो गई है। महिला ने रात में अपने पति, सास और बच्चों को नींद की दवा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह रिश्तेदार के साथ भाग गई। 

जेवरात और नकदी भी ले गई साथ 
दरअसल, अलीगढ़ के दुबे पड़ाव निवासी कपिल शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी रिश्तेदार के संग लापता हो गई है। पीड़ित पति ने बताया कि 30 अप्रैल को हरियाणा निवासी एक रिश्तेदार युवक भी रात में घर में आया। उसके साथ वह सामान समेट कर गई है। यहां से वह किसी कार में सवार होकर गई है।

फोन पर करती रहती थी बातें 
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में मेरठ निवासी युवती से हुई। वो दोनों खुश थे और उनके दो बच्चे भी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी का व्यवहार अचानक बदलने लगा। वह किसी से फोन पर बातें करती रहती थी, जब वो इस बात का विरोध करता तो उसकी पत्नी उसे दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी देती थी। पीड़ित ने बताया कि 30 अप्रैल को उसकी पत्नी ने बच्चों, उसकी मां और उसे नींद की दवा देकर बेहोश कर दिया और सारा सामान समेट कर रिश्तेदार के साथ चली गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static