मामी को दिल दे बैठा भांजा, इश्क में बाधा बन रहे मामा को उतारा मौत के घाट, इस तरह तड़पा-तड़पा कर की निर्मम हत्या
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 02:44 PM (IST)
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रिश्तों के कत्ल का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मामी के इश्क में मशगूल भांजे ने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गला घोटकर की हत्या
अवैध संबंध में कत्ल-ए-आम का यह सनसनी खेज मामला फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ इलाके के बैरनी गांव का है। यहां 42 वर्षीय सत्येंद्र की हत्या उसकी पत्नी रोशनी और उसके भांजे गोविंद ने मिलकर की है। रोशनी और गोविंद ने सत्येंद्र की हत्या गला घोटकर की है।
पुलिस ने मामी और भांजे को किया गिरफ्तार
सत्येंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के चलते उसके भाई ने मौत की खबर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान सत्येंद्र के भाई ने शक जाहिर करते हुए अपनी भाभी रोशनी और भांजे गोविंद के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने स्वीकारा अपना अपराध
एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया का इस मामले को लेकर कहना है कि सत्येंद्र की पत्नी रोशनी ने अपने पति की मौत की सूचना पड़ोसियों को दी। उसका कहना था कि उसके पति की मौत अचानक हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सत्येंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है। कड़ी पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, सत्येंद्र के भांजे गोविंदा और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंधों की जानकारी उसे हो गई थी। वह इन दोनों के बीच बाधा बन गया था। जिसके चलते दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।