चाचा ये मेरी आखिरी कॉल है, बोल कर भतीजे ने प्रेमिका संग खाया जहर, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 02:30 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): मौजूदा वक्त में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रेमियों की कब्रगाह बनता नज़र आ रहा है जहां आए दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार को परवान चढ़ाने में नाकामयाब होने पर मौत को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं और प्रेमियों को अपने प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है । जहां प्रेमी जोड़े अपना प्यार को न पाने पर अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं । एक ऐसा ही सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है मेरठ में जहां प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे डाली और लगा लिया मौत को गले।

युवती और युवक के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग 
दरअसल, मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवांक और सोनाली के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था । बताया जा रहा है कि सोनाली की शादी उसके परिवारजनों ने कहीं और तय कर दी थी जिसके चलते सोनाली मानसिक तनाव में चल रही थी और इसी भी उसके प्रेमी शिवांक ने उसे मिलने के लिए बुलाया जहां दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने ही एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दोनो की हुई मौत 
हालांकि युवक ने अपने चाचा को इस घटना के पहले ही एक कॉल किया बोला चाचा मैने जहर खा लिया है अब नहीं बचूंगा। यह मेरी आखिरी कॉल है। इस कॉल से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में परिजन दोनो को गंभीर अवस्था में आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां देर रात उपचार के दौरान शिवांक ने दम तोड़ दिया तो उसके महज़  कुछ ही वक्त बाद सोनाली की भी मौत हो गई ।
 

 जानिए  घटना पर क्या बोली पुलिस?
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक युवती के द्वारा जहरीला पदार्थ खाया गया है । जहां उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हुई और देर रात प्रेमिका ने भी दम तोड़ दिया है । साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों के द्वारा जहर कहां खाया गया है और इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static