''घर की बेटी के साथ...'', आग बबूला हुए मामा-मामी ने भांजे को उतारा मौत के घाट, बेरहमी से हत्या कर बोरे में भरकर फेंका शव
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:19 PM (IST)

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने अपने 22 साल के भांजे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी है। इसी आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दंपत्ति ने अपने भतीजे को परिवार की एक लड़की के साथ 'आपत्तिजनक स्थिति' में पाया था। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। 29 मार्च को मृतक भानु प्रताप उर्फ सुधीर का शव धर्मनपुर गांव के बाहर एक स्कूल के पास गले में रस्सी बंधे एक बोरे में मिला था।
पुलिस का बयान
एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मृतक भानु जिले के औराही गांव का निवासी था। वह अपने मामा चेतराम गौतम से मिलने धर्मनपुर गया था, तभी यह कथित घटना घटी। भानु के पिता ने चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी पर कथित हत्या का आरोप लगाया है। एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और गवाहों के बयान के बाद पुलिस गहन जांच में पता चला कि चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी ही अपराधी हैं। जिसके बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दंपत्ति ने कबूला अपना गुनाह
एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'पूछताछ के दौरान आरोपी दंपत्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया। दंपत्ति ने स्वीकार किया कि उन्होंने भानु के शव को एक बोरे में भर कर जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए उसके गले में रस्सी बांध दी थी। जिसके बाद शव को एक सरकारी स्कूल के पास फेंक दिया था। वे शव को मोटरसाइकिल पर ले गए थे।'