बोतल में पेट्रोल न देने पर आग बबूला हुए बाइक सवार, पंप मैनेजर को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, बदमाशों की खौफनाक वारदात
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:02 PM (IST)

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार दो बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर को गोलियों से भून दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस चश्मदीदों से भी पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जौली गांव के पास स्थित सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप का है। यहां बाइक सवार दो युवक पेट्रोल लेने पहुंचे। उन्होंने बोतल में पेट्रोल मांगा, लेकिन पंपकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई। पंपकर्मियों ने बताया कि हमलावरों ने अचानक हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पंप मैनेजर राजू शर्मा को चार गोलियां लगीं। राजू शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस का बयान
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल बोतल में न देने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी दो बाइक सवार आए थे और पंप मैनेजर पर फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।