New Coronavirus Strain ने UP में दी दस्तक, 2 साल की मासूम निकली पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 12:16 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नए कोराना वायरस स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। जिले में 2 साल की बच्ची इस नए वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि यह मासूम अपने परिवार के साथ हाल ही में लंदन से वापस आई है। दिल्ली में सैंपल की जांच के बाद मामले की पुष्टि हुई है।

जानकारी मुताबिक यह परिवार कुछ दिन पहले ही लंदन से वापस आया है। वापस आने के बाद जब इनका कोरोना टेस्ट किया गया तो 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि इसके माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ 3 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन बच्ची में ही नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static