UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती में नया अपडेट, मार्च में इस तारीख को आएगा फाइनल रिजल्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 06:28 PM (IST)

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेब​ल के करीब 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) विभाग ने सकुशल ​सम्पन्न करा ली है। करीब 1.5 लाख उम्मीदवार यूपी पुलिस दौड़ में  शामिल हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फाइन रिजल्ट मार्च में जारी करेगा। हालांकि अभ्यर्थी अब फाइन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वह अधिकारिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइड uppbpb.gov.in  जा कर देखते रहें। 

आप को बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। फिर इसमें भी पास अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में शामिल हुए थे पीएसी की सभी 12 वाहिनियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से आयोजित की गई थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। 60244 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने  21 नवम्बर 2024 को जारी किया था। पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया था।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च में विभाग फाइनल रिजल्ट जारी करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static