यूपी पुलिस भर्ती में नया अपडेट: 10 फरवरी से शुरू हो सकता है फिजिकल टेस्ट, तारीख की जल्द होगी घोषणा
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:32 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट जल्द ही हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board आयोग 10 फरवरी से फिजिकल टेस्ट के लिए बुला सकता है। हालांकि आयोग ने कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि सटीक डेट की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट प्राप्त हो सके।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था।
नवम्बर में आयोग ने जारी किया था रिजल्ट
60244 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने 21 नवम्बर 2024 को जारी किया था। पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगभग हो चुका है। अब फिजिकल टेस्ट के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा।
यूपी पुलिस परीक्षा में कितना गया कट ऑफ?
- सामान्य वर्ग के पुरुषों का मेरिट- 214
- सामान्य महिलाओं की मेरिट- 203
- ओबीसी वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिट- 198
- महिलाओं की मेरिट 189
- अनुसूचित जाति की मेरिट- 178
- अनुसूचित जनजाति की मेरिट- 146