आस्था का महाकुंभ: आज पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा एक माह का कल्पवास

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 09:48 AM (IST)

Mahakumbh 2025: सोमवार को पौष पूर्णिमा पर्व पर गंगा में पावन डुबकी लगाने के साथ ही संगम की रेती पर एक माह के कठिन कल्पवास की शुरूआत हो जाएगी। कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होना है। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक इस महाकुम्भ में लगभग 10 लाख श्रद्धालु के कल्पवास करने का अनुमान है। कल्पवासी एक सप्ताह पहले से ही मेला क्षेत्र में आने लगे थे, रविवार को देर शाम तक इनके आने का क्रम जारी रहा।

PunjabKesari
कल्पवास व्यक्ति के दिल और दिमाग पर भी प्रभाव डालता है
कल्पवासी सोमवार को पौष पूर्णिमा पर शुभ मुहुर्तू में स्नान करने के बाद तीर्थ-पुरोहितों के सानिध्य में कल्पवास का संकल्प लेंगे। अपने शिविर के बाहर तुलसी का बिरवा रखकर पूजन अर्चन करेंगे। साथ ही जौ भी बोएंगे। मान्यता है कि इस दौरान जौ जिस तरह से बढ़ता है, उसी तरह से उसे बोने वाले कल्पवासी के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। शिविर के किसी एक कोने में भगवान शालिग्राम की स्थापन कर कल्पवासी जप-तप और मानस का पाठ करेंगे। मेला क्षेत्र में होने वाले संतों के कथा-प्रवचन में शामिल होंगे। हर रोज कल्पवासी सुबह और शाम गंगा में स्नान करने के साथ ही एक समय अपने हाथ से तैयार किया हुआ भोजन करेंगे। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि कल्पवास व्यक्ति के दिल और दिमाग पर भी प्रभाव डालता है। इससे व्यक्ति को मानसिक ऊर्जा मिलती है।

PunjabKesari
कल्पवास से मिलती है सकल पाप से मुक्ति
टीकरमाफी आश्रम झूंसी के स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी के बताया कि शास्त्रत्तें में कहा गया है कि गृहस्थ जीवन में व्यक्तियों से जाने-अनजाने बहुत से पाप होते रहते हैं। इससे तीर्थराज प्रयाग में एक माह तक कल्पवास करने से सकल पाप से मुक्ति मिल जाती है। प्रयाग की पुण्य भूमि पर 60 करोड़ 10 हजार तीर्थ और 33 करोड़ देवता माघ मास में निवास करते हैं। सभी देवता मनुष्य का रूप धारण करके कल्पवास से मनुष्यों के क्षरण होते पापों को देखते हैं। मत्स्य पुराण के अनुसार प्रयागराज में माघ मास में कल्पवास का वही फल है, जो फल रोज करोड़ों गायों के दान का है।

PunjabKesari
कल्पवास के 21 कठिन नियम
कल्पवास के नियम का पालन करना सबसे कठिन माना जाता है। इन नियमों में सत्यवचन, अहिंसा, इन्द्रियों पर नियंत्रण, प्राणियों पर दयाभाव, ब्रह्मचर्य का पालन, व्यसनों का त्याग, ब्रह्म मुहूर्त में जागना, नित्य तीन बार पवित्र नदी में स्नान, त्रिकाल संध्या, पितरों का पिंडदान, दान,अन्तर्मुखी जप, सत्संग, संकल्पित क्षेत्र के बाहर न जाना, किसी की भी निंदा ना करना, साधु सन्यासियों की सेवा, जप व संकीर्तन, एक समय भोजन, भूमि शयन, अग्नि सेवन न कराना और देव पूजन शामिल है।

PunjabKesari
यहां से आएंगे सबसे ज्यादा कल्पवासी
तीर्थपुरोहित पं. स्वामी नाथ दुबे ने बताया कि कल्पवास के लिए प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या से अधिक कल्पवासी आते हैं। दूसरे प्रदेशों से आने वाले कल्पवासियों की मदद के लिए उनके तीर्थपुरोहित खुद संपर्क करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static