उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा, अतीक के गुर्गों ने उमेश की जमीन को लेकर मांगी थी 1 करोड़ रुपए की रंगदारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 12:48 PM (IST)
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि धूमनगंज में जमीन के बदले उमेश से रंगदारी मांगी गई थी। अतीक के 5 गुर्गों ने उमेश की जमीन को लेकर 1 करोड़ रुपए की मांगी की रंगदारी मांगी थी। जिसके चलते उमेश ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उमेश की जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई। इस मामले में खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा पर FIR दर्ज है। इसमें अतीक के करीबी अबूसाद का भी नाम दर्ज है।