यूपी रोडवेज की नई स्कीम, 50 सीटों की बुकिंग पर फ्री जा सकेंगे दो यात्री!
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:58 PM (IST)
लखनऊ : यूपी रोडवेज ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक नई स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत अगर बस की 50 सीटें एक साथ बुक की जाती हैं तो इसमें 2 लोगों को मुफ्त में यात्रा करने को मिलेगा। परिवहन निगम ने यह कदम कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखकर उठाया है।
टिकट के लिए समय-सीमा निर्धारित
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इस योजना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस स्कीम में यह तय किया गया है कि कंडक्टरों को 5 मिनट के भीतर 50 टिकट जारी करने होंगे। समय-सीमा इसलिए निर्धारित की गई है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें और यात्रा में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
योजना का होगा प्रचार-प्रसार
बता दें कि इस योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से इस स्कीम को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।