भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey का नया वीडियो आया सामने, कहा- Samar Singh है जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 08:15 AM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में मौत के 25 दिनों के बाद एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ जहां हड़कम्प मच गया है वहीं 38 सेकेंड के वीडियो में फूट- फूट कर रोटी दिख रही आकांक्षा दुबे ने कहा मेरा आख़री टाकिंग है मुझे कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार सिंगर समर सिंह है। इस वीडियो के सामने आने में बाद अब पुलिस को जहां नए सिरे से जांच करनी पड़ सकती है, वहीं वीडियो के देख आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि मैंने यह वीडियो जारी किया है यह उन लोगों का जबाब है जो कहती है कि समर सिंह बेगुनाह है वो यह वीडियो देख ले। वहीं उनके वकील से लेकर मधु दुबे तक सीएम योगी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

PunjabKesari

वीडियो में आकांक्षा दुबे समर सिंह पर लगा रहीं आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में पुलिस अब तक इस घटना को सुसाइड मानकर जांच कर रही थी लेकिन, भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे का फूट -फूट कर रोते हुए वीडियो है जिस वीडियो में आकांक्षा दुबे कहती दिख रही है 'मुझे नहीं पता की मैंने क्या गलती की है। बस में नहीं रह रही हूं दुनिया में। ये मेरी आप लोगों से लास्ट टाकिंग है। मेरा अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है और मुझे अगर कुछ भी होता है इसका जिम्मेमदार समर सिंह है।' इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है। वहीं मौत के बाद आकांक्षा की मां और उनके वकील ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि मेरी बेटी की हत्या समर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिल कर की है।

PunjabKesari

मौत के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है वीडियो
आपको बता दें कि 25 दिनों के बाद 38 सेकेंड का आकांक्षा दुबे का वीडियो सामने आने के बाद एक तरफ जहां पुलिस के धारा 306 में FIR दर्ज होने पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की मौत के बाद समर सिंह के समर्थक जो यह कहते हैं कि समर सिंह ऐसा शख्स नही वो यह वीडियो देख ले। यहीं नहीं मधु दुबे के कहा कि समर सिंह ने संदीप सिंह की मदद से मेरी बेटी की हत्या कराई जिसमें होटल के मैनेजर, संदीप सिंह और अन्य लोग शामिल हैं। यहीं नहीं मधु दुबे ने हाथ जोड़ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई की वो आकांक्षा दुबे केस में सीबीआई से जांच कराए तो हत्याकांड का खुलासा होगा तो वहीं कई बड़े नाम सामने आएंगे। वहीं आकांक्षा दुबे के इस वीडियो के बाद आकांक्षा दुबे का केस लड़ रहे वकील शशांक शेखर ने कहा कि पुलिस अब तक इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी और वादी के सबूत को भी नहीं लिया। पुलिस धारा 302 में केस दर्ज कर जांच शुरू करे तो कई गहरे राज सामने आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static