16 साल की उम्र में MMS हुआ था वायरल, भोजपुरी एक्ट्रेस की जिंदगी हुई थी तहस-नहस...एक क्लिप ने कर दिया करियर बर्बाद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:58 PM (IST)
Bhojpuri actress MMS Viral: इन दिनों लगातार वारल वीडियो की खबरे सामने आ रही हैं। बीते माह में कई MMS लीक होने की बात सामने आई। इसी बीच में अचानक भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अनारा का नाम आ रहा है। दरअसल, अनारा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने कम उम्र में ही शोहरत हासिल की और बाद में बड़े विवादों का सामना भी किया।
आपको बता दें कि अनारा गुप्ता ने सिर्फ 15 साल की उम्र में मिस जम्मू का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग में रुचि रखने वाली अनारा ने शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों का रुख किया।

MMS कांड, जिसने बदल दी जिंदगी ।। Viral MMS
साल 2004 था और अनारा मात्र 16 साल की थीं, उस वक्त उनकी जिंदगी एक सुनामी आई थी। एक अश्लील वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद उनका नाम विवादों में घिर गया। वायरल वीडियो में दिखाई गई लड़की को अनारा बताया गया। इस मामले ने अनारा का करियर बर्बाद कर दिया। जम्मू पुलिस ने अनारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार्जशीट में दावा किया गया कि उन्होंने वीडियो खुद शूट किया और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। उस वक्त अनारा सिर्फ 16 साल की थीं।

फॉरेंसिक जांच में सच आया सामने
अनारा ने पुलिस के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनसे दबाव में बयान लिया गया था। बाद में हैदराबाद फॉरेंसिक लैब की जांच में यह साबित हुआ कि वीडियो में दिख रही महिला अनारा नहीं थीं। इसके बाद NHRC ने मामले में दखल देते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार को उन्हें मानसिक यातना के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया। हालांकि, साल 2006 में केस बंद हो गया, लेकिन इस विवाद ने अनारा के करियर को काफी नुकसान पहुंचाया।

