NHAI का सेव लाइफ फाउंडेशन से Agreement , अब जीरो एक्सीडेंट जोन में तब्दील होंगे UP के हाईवे

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 09:58 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन कई भीषण रोड एक्सीडेंट होते हैं। ऐसे में एनएचएआई ने सेव लाइफ फाउंडेशन से करार किया है। जिसके तहत फाउंडेशन यूपी के सभी हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन में तब्दील कर देगा। इसी क्रम में वाहनों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए ही रेस्क्यू ऑपरेशन का ब्लू प्रिंट भी लागू किया जाएगा।

बता दें कि पहले चरण में आगरा से इटावा और इटावा से चकेरी दो सेक्टर को इस योजना में शामिल किया गया है। आगरा से इटावा व इटावा से चकेरी के बाद लखनऊ हाईवे, वाराणसी हाईवे के बाद पूर्व और पश्चिमी क्षेत्र के हाईवे पर भी लागू किया जाएगा।

1 चकेरी से आगरा तक सभी खतरनाक कट बंद किए जाएंगे।
2 उल्टी दिशा में जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग के साथ भारी चालान किया जाएगा। यह चालान एक बार में 10 हजार भी हो सकता है।
3 हाईवे पर अवैध पार्किंग और वाहनों को खड़ा करने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।
4 हाईवे एक्सीडेंट के समय त्वरित राहत कार्य करने के लिए अलग नीति बनेगी।
5 हाईवे पर एम्बुलेंस की चेन तैनात होगी और घायलों को ट्रामा सेन्टर में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
6 हाईवे पर सफर को बेहतर बनाने के उपाय किए जा रहे हैं।
7 हाईवे पर सुविधाओं के लिए अलग मॉनीटरिंग की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static