ललितपुर में भी नाइट कर्फ्यू लागू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:24 AM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से चिंतित जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू के आदेश दिए है, जो रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट अन्नावि दिनेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ‘‘कोरोना रात्रि निषेधाज्ञा'' के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। 

राजकीय मार्गों पर व्यक्तियों व माल आदि का परिवहन आवश्यक वस्तुओं को ले जाने-लाने, रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्मिक एवं आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से संबंधित निजी क्षेत्रों के कार्मिकों को छूट होगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर आने-जाने वालों को बाधित नहीं किया जाएगा। उक्त रात्रि निषेधाज्ञा अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा तथा परिस्थितियों के अनुसार पुनर्विचार किया जा सकता है।                            


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static