मऊ में लगा नाइट कर्फ्यू, चिकित्सक व पत्रकार सहित मिले 151 पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 11:30 AM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में लगातार 2 दिनों से कोविड-19 के 200 से अधिक पॉजि़टिव केसों के पाए जाने एवं कुल एक्टिव पॉजिटिव केसों के की संख्या 500 से अधिक हो जाने के कारण, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने रात्रि कर्फ्यू (रात्रि 9 बजे से प्रात: 6 बजे तक) लगाने का निर्देश दिया है। सभी मजिस्ट्रेटो/पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित व्यक्तियों/वाहनों/ के अतिरिक्त अन्य कोई घरों से बाहर न जाए।

आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिन व्यक्तियों को बाहर जाना आवश्यक को वो आपने फोटो पहचान पत्र के साथ ही बाहर निकले। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय/प्रांतीय राजमार्ग के किनारे के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। अपरिहार्य कारणों यथा मेडिकल इमरजेंसी आदि हेतु यदि कोई बाहर निकलता है तो अपना फोटो पहचान पत्र एवं सुसंगत कागजात अपने पास रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static