Rampur News : निकाह, नशा और फिर तीन तलाक़!, जानिए रामपुर महिला की आपबीती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:24 PM (IST)
रामपुर (रवि शंकर) : महिलाओं के शोषण पर चार दशक पूर्व बनी बॉलीवुड फ़िल्म "निकाह" में जिस तरह पाकिस्तानी अदाकारा सलमा आग़ा ने महिलाओं का दर्द छलकाया था जिसमे हीरो उस से प्यार करता है, निकाह करता है और फिर शराब की हालत में तलाक तलाक़ तलाक़ बोलकर उसका जीवन बर्बाद कर देता है।
पति दोस्तों संग संबंध बनाने का डालता था दबाव
आज भी महिलाओं की ऐसी ही दर्द भरी कहानी सामने आ जाती है। रामपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां एक महिला को प्यार हो गया, फिर उसने निकाह किया लेकिन निकाह के बाद उसे पता चला कि प्रेमी से उसका पति बना व्यक्ति नशे की गंदी लत का शिकार है। इसी लत के चलते उसके पति ने तीन तलाक़ देकर अपने बसे बसाए घर को उजाड़ डाला। पत्नी का तो यहां तक का आरोप है कि पति नशे की हालत में उस पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने को दबाव बनाता था, इनकार करने पर उसे तीन तलाक देकर निकाल दिया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
इस विषय पर पीड़ित महिला सानिया ने बताया कि एक साल पहले मैं जुनैद से मोहब्बत करती थी अपनी पसंद से मैने शादी की और ससुराल में रहने लगी जब जुनैद आया मेरे पास तो वह नशा करता था। मुझे पता नहीं था वह अपने इंजेक्शन लगाता था और शराब पीता था। वह मुझे मारता पीटता था। फिर उसके दोस्त आए और मेरे साथ गलत करने लगे, मैंने अपने पति जुनैद से शिकायत करी कि तुम्हारे दोस्त मेरे साथ गलत करते हैं। जिसपर मेरे पति मुझसे बोले यह मजाक तो चलता रहता है। जैसा चल रहा है चलने दे और फिर उन्होंने मुझे मारा। फिर तीन तलाक देकर मुझे घर से निकाल दिया। और मैं अपने घर पर डेढ़ महीने से रह रही हूं। मुझे तलाक इसलिए दिया वह कहता था मेरे दोस्तों के
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक महिला ने थाना टांडा पर एक सूचना दी थी कि उसके पति ने उसे अपने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए कहा था। लेकिन महिला ने मना कर दिया तो उसे तीन तलाक दे दिया। इस आरोप के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विस्तृत विवेचना की जा रही है जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।