''सीएम बनाब डॉक्टर संजय निषाद के'' पर नाचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता, अध्यक्ष बोले - सीएम बनने की चाहत कार्यकर्ताओं की है

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 01:29 PM (IST)

बलिया (मुकेश मिश्र) : यूपी के बलिया के बाँसडीह में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा बुधवार को पहुंची। यात्रा के 33वें दिन निषाद पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद भी यहां मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का गाना बजाया गया। 

'सीएम बनने की चाहत हमारी नहीं है, कार्यकर्ताओं की है' 
यात्रा में कार्यकर्ता जो गाना बजा रहे हैं उसमें 'सीएम बनाब डॉक्टर संजय निषाद के' इन शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस गाने को लेकर संजय निषाद का कहना है कि उनकी भावनाएं हैं। उनके सामने जिस जिस समाज का सीएम बना उनकी समस्याएं समाप्त हो गई। गरीब दल दल में था आज महल में है। जब तक सीएम नहीं था दलित भाई का तब तक उसकी माँ की कोख से हरवाह ( मजदूर ) पैदा होता था। अब हाकिम पैदा होते हैं। सीएम बनने की चाहत हमारी नहीं है, कार्यकर्ताओं की है। 

निषादों ने संविधान में अधिकार लुटाया है - संजय निषाद 
उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक यादव भाई की पार्टी नहीं थी और उनका मुख्यमंत्री नहीं था तब तक उनके यहां चरवाह पैदा होते थे। अब कलम चलाने वाले पैदा होते हैं। पार्टी के मुखिया को लोग अच्छे पदों पर देखना चाहते हैं। निषादों ने दूसरे को सीएम बना करके अपना संविधान में अधिकार लुटाया है। अगर कम संख्या वाले सीएम बन सकते हैं तो निषादों की तो संख्या है। दो सौ निषाद बाहुल्य वाली विधान सभा सीटें हैं, तो ये उनकी भावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static