Kushinagar News : भीम आर्मी कार्यकर्ता ने धार्मिक आहत पहुंचाने वाला डाला पोस्ट, आरोपी को बचाने पुलिस से भिड़े जिला अध्यक्ष

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 01:28 PM (IST)

कुशीनगर (अनुराग तिवारी) : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते दिखे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस से झड़प करते भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व उनके साथ मौजूद लोग नजर आ रहे हैं।

धार्मिक आहत पहुंचाने पर हुई गिरफ्तारी 
पूरा मामला रामकोला थाना परिसर का है। जहां पर बीते दिनों रामकोला पुलिस द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ता अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया। अरविंद द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक आहत पहुंचाने वाले पोस्ट डाले गए। जिसकी शिकायत आदित्य पांडे उर्फ गोलू ने पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अरविंद को गिरफ्तार कर लिया और 151 में चालान कर दिया। 

जिला अध्यक्ष ने पुलिस के साथ की अभद्रता 
फिर क्या था भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद को यह कार्रवाई नागवार गुजरी। अयोध्या प्रसाद कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ थाने पर पहुंचकर आरोपी अरविंद को छुड़वाने के लिए पुलिस के साथ ही अभद्रता पर उतर आए। इसके बाद पुलिस द्वारा उन लोगों को काफी समझाया गया। वहीं इस दौरान स्थानीय एक यूट्यूबर भी थाने में मौजूद रहा। जिसके द्वारा भी जबरदस्ती की जा रही थी। वहीं अब इस मामले में खड्डा सीओ का कहना है कि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व स्थानीय यूट्यूबर द्वारा युवक को छुड़ाने के लिए थाने के अंदर पुलिस से अभद्रता की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static