BJP से खफा हुए संजय निषाद, कहा- UP में सरकार चाहिए तो निषाद आरक्षण के मुद्दे जल्द करे हल
punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 01:56 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संजय निषाद ने भाजपा सरकार खफा हो गए है। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 2022 में सरकार चाहिए तो तत्काल हमारे मुद्दे हल करें। संजय निषाद ने कहा कि हमारे लोग भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त रैली में अमित शाह से यह सुनना चाहते थे कि सरकार हमारी आरक्षण संबंधी मांग को हल कर देंगे। परंतु गृहमंत्री ने हमारे समाज के लिए एक शब्द भी नहीं बोला। जिसे लेकर हमारे समाज में काफी रोष है। उन्होंने कहा जब आप हमारे मुद्दे हल नहीं कर सकते तो हमारा समाज वोट क्यों देगा? सजय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा 2022 में अपनी सरकार चाहती है तो उसे हमारे मुद्दे को चुनाव से पहले हल कर दे।
उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर कहा कि वो क्या करते है वो सब को पता है। उन्होंने कहा कि सभी फैसले मंच से नहीं लिया जाता है। आज भारतीय जनता पार्टी जज की भूमिका में है। जब कोई दूसरा जज होगा फिर देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट भी कहती है कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी चाहिए। परंतु आज तक हमे कुछ नहीं मिला। संजय ने कहा संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है उसे हम लागू करवाना चाहते है। उन्होंने कहा कि 1992 तक ये आरक्षण हमें मिलता रहा है परंतु इसे बसपा ने लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संविधान में जो आरक्षण को लेकर प्रावधान किए गए है उस पर पड़ी धूल को हटाने का प्रयास कर रहे है।