1984 दंगे में शामिल दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई, 11 पर सिद्ध हुए है दोषी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 07:21 PM (IST)

कानपुर: 1984 के दंगे में सिख समुदाय के मारे गए 127 लोगों को आज भी इंसाफ नहीं मिला है, जिसको लेकर सिख समुदाय लगातार इंसाफ पाने के लिए आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। यही नहीं शासन द्वारा 3 साल पहले एसआईटी का गठन भी किया गया था। जिसके अंतर्गत एसआईटी इस पूरे मामले की जांच भी कर रही है। लेकिन अभी तक इस दंगे में शामिल अभियुक्तों को सजा नहीं मिली सकी है। जिसके चलते बुधवार को अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह बांगल दिल्ली से कानपुर पहुंचे।

उन्होंने कानपुर में एसआईटी की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी से मुलाकात की। इस पूरे मामले में 11 लोग दोषी पाए गए हैं। जो आज भी खुलेआम घूम रहे है। इनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जबकि अध्यक्ष का कहना है कि इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर आरटीआई तक अपनी बात को पहुंचा चुके है। बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। जिसके चलते ज्ञापन देकर  प्रशासनिक अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static