हाथरस कांड पर कोर्ट के सवालों का कोई जवाब नहीं था योगी सरकार के पासः संजय सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 09:50 AM (IST)

लखनऊः आम आदमी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हाथरस के पीड़ित परिवार को न्यायालय से ही न्याय मिल सकेगा। सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय ने योगी सरकार को उनके कुकृत्यों, ढिलाई और लापरवाही के चलते आज कड़ी फटकार लगायी है। देश की जनता पहले ही जान गयी थी की बिना न्यायालय के हस्तक्षेप के इस मामले में योगी सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। उनकी करवाईयो से साफ़ दिखाई दे रहा था की वो बलात्कारियो के साथ खड़ी हुई है।

उन्होंने कहा की आज न्यायलय में जो कुछ भी हुआ उसको देख के पता चलता है योगी सरकार के पास कोर्ट के सवालों का कोई जवाब नहीं था। जब न्यायलय ने अधिकारियों से पूछा की क्या हाथरस की बेटी किसी अमीर परिवार से होती तो क्या तब भी क्या उसके शव को ऐसे आधी में जला दिया जाता इस सवाल का कोई जवाब उन अधिकारियों के पास नहीं था। जब कोर्ट ने सवाल किया की एडीजी लॉ एंड आडर्र बताये की उन्होंने कैसे पता चला की इस मामले में रेप नहीं हुआ तो उसका कोई जवाब उनसे नहीं देते बना। उन्होंने आगे कहा की अधिकारियो की इस ख़ामोशी से पता चलता है की योगी और उनकी सरकार उन आरोपियों को बचने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static