कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा ‘शिखर’ - अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बोला हमला

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:03 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की और तीसरी उप बनाम उप की। ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं। जिनको आप कह रहे हैं ‘प्रखर’, उन्हीं की वजह से आप रहे हैं ’बिखर’; कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा ‘शिखर’।

उन्होंने एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा कि करें कुछ अच्छा काम, न दें खोखले-से बयान; ख़ुद का और अपने समाज का कराएं सम्मान! गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सपा मतलब 'लठैतवाद', कांग्रेस मतलब 'छद्मवाद' और भाजपा मतलब 'प्रखर राष्ट्रवाद' उसके बाद अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर पलटवार किया। 

ये भी पढ़ें:- सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं न करें... आंधी-पानी में मृतकों के परिवार की सच में मदद करे

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आंधी, बारिश, तूफान से 50 से ज्यादा लोगों की मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं न करें बल्कि पीड़ित परिवारों की सच में मदद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static