'रोड़ नहीं तो वोट नहीं' बांदा के इस गांव में अभी तक लोगों ने नहीं डाला एक भी वोट

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 12:58 PM (IST)

बांदा: यूपी के बांदा के नरैनी विधान सभा के सुखारी पुरवा गांव के लोगों ने अभी तक एक भी वोट नहीं डाला है। गांव के लोगों की मांग है कि गांव में आजादी से लेकर आज तक सड़क नहीं बनी है। सुखारी पुरवा का मतदान केंद्र नौगवा में बनाया गया है। यहां पर लगभग 450 मतदाता है। इस वजह से लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है। सूचना पर नरैनी तहसीलदार संतोष कुमार मौके पर समझने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन गांव के लोग नहीं मान रहे हैं।

ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान
फतेहपुर में तेलियानी विकास खंड के तेलियानी गाँव में सड़क व बरातशाला की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का किया वहिष्कार। सीओ सिटी व थाना अध्यक्ष मालवा सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेलियानी के काफी समझाने के बाद मतदान के लिए तैयार हुये ग्रामीण। 2 घंटे 45 मिनट बाद शुरू मतदान हुआ।

फतेहपुर में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट
फतेहपुर में ग्राम संराय होली में बूथ संख्या 139 पर विधानसभा जहानाबाद में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। हमीरपुर में 11बजे तक 28.24 प्रतिशत हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static