UP Election: रॉबर्ट्सगंज के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, बोले- ''मोबाइल में नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं…''
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 01:10 PM (IST)
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इस सीट पर 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर कुल 17 लाख 54 हजार 175 मतदाता अपना मतदान कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। इसी बीच एक गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। लोगों ने अपनी मांगे पूरी न होने की वजह से वोट पाने से इनकार कर दिया है। लोगों का कहना है कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं…।
लोगों ने की यह मांग
बता दें कि सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सुबह से ही लोग मतदान करने पहुंच रहे है। लेकिन, एक गांव में सुबह 9 बजे तक कोई भी वोट नहीं पड़ा। लोगों ने अपने गांव में होने वाली समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं। इसके साथ ही गांव में अन्य मूलभूत समस्याओं के लिए भी मांग की है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक सड़क निर्माण और मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण लामबंद हैं। ग्रामीणों की डिमांड सुनकर अफसर चौंक गए।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election in Varanasi Live: वाराणसी में 11 बजे तक 26.48% Voting, सपा का आरोप- कांग्रेस पार्टी के बटन के ऊपर लगाई गई टेप
ग्रामीणों ने डीएम से की डिमांड
ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर एसडीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की और मतदान करने के लिए कहा। लेकिन, ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि डीएम सोनभद्र खुद आकर लिखित रूप से दें तब हम लोग मानेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक सड़क निर्माण और मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण लामबंद हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़क और मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक डीएम लिखित में नहीं देंगे वोट नहीं डालेंगे।