Breaking; 12 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं, इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:48 PM (IST)

income tax:  लोकसभा का बजट सत्र 2025 में इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, अब 12 लाख तक आय होने पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

बता दें कि बजट सत्र के दौरान  इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा हैं। 12 लाख रुपये तक अब नहीं लगेगा कोई टैक्स। भारत में इनकम टैक्स की दरें समय के साथ बदलती रही हैं, जो आर्थिक विकास और जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुसार होती है। इन दरों में वृद्धि या कमी का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ता है, जिससे यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि टैक्स प्रणाली सभी वर्गों के लिए न्यायसंगत हो।

मिडिल क्लास के हित में सरकार ने फैसला लिया है कि 12 लाख तक सलाना आय हो तो कोई टैक्स नहीं देना होगा वहीं, 12 से 15 लाख की आय है तो 15 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा। वहीं, 16 से 20 लाख आय हो तो 20 प्रतिशत, 20 से 24 लाख आय हो तो 25 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा। वहीं, 25 लाख से उपर सलाना आय है तो 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 

वित्त मंत्री ने सत्र के दौरान बताया कि 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले टैक्सपेयर्स को 70,000 रुपये की बचत होगी जबकि 25 लाख तक 1.10 लाख रुपये की बचत होगी।

ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है
 सीतारमण ने कहा कि ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static