जौनपुर में गंदगी देख भड़के नोडल अधिकारी, चार सफाईकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:39 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने जौनपुर के ग्रामीण इलाके में कई गांवों में साफ-सफाई नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए चार सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।       

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं जौनपुर जिले के नोडल अधिकारी के.रविद्र नायक ने रविवार को जिले के धर्मापुर एवं मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के कई गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान धर्मापुर के पहेतिया में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए वहां तैनात चार सफाई कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया। इस पर डीपीआरओ ने चार सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया।   

नायक ने इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान की पड़ताल भी की। उन्होंने सड़क किनारे फेंके गए कूड़े पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाइ और 24 घंटे के भीतर कूडा साफा कराने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्री नाईक सबसे पहले सरैया गांव पहुंचे, यहां पर सड़क पर जलभराव होने पर जिला पंचायत विभाग को नाली बनाने को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए खेलने का स्थान बनवाने के लिए ग्राम प्रधान से कहा।       

नोडल अधिकारी नायक के निर्देश पर डीपीआरओ संतोष कुमार डोभी ब्लाक के ग्राम पंचायत हरिहरपुर का निरीक्षण किया। इस ग्राम पंचायत के विभिन्न राजस्व गांवों में सफाई कर्मी सुजीत कुमार एवं प्रतिभा दुबे के एक सप्ताह से न/न आने व शशिकांत यादव के आने के बाद भी सफाई न/न करने पर निलंबित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static