Noida International Airport: भूमि अधिग्रहण के दूसरे चरण का प्रस्ताव यूपी सरकार को भेजा गया, 76.67 प्रतिशत किसानों ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:19 AM (IST)

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है। जिसके लिए अब तक 76.67 प्रतिशत किसानों की ओर से सहमति मिल चुकी है।   

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे का दूसरा चरण 1,365 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें से करीब 1,185 हेक्टेयर जमीन छह गांवों के किसानों समेत निजी लोगों की होगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (भूमि अधिग्रहण) बलराम सिंह ने ‘कहा, ‘‘जिला प्रशासन ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।''

गौरतलब है कि जेवर के पास बन रहे देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 76.67 प्रतिशत किसानों की ओर से सहमति मिल चुकी है। अब जिला प्रशासन ने 6 गांवों की 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने के लिए प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। इन सभी 6 गांवों करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा, मुढरह और बीरमपुर में भूमि अर्जन का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के बाद किसी तरह की जमीन खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से रोक लग गई है। दूसरे चरण में एमआरओ और एक रन-वे बनाया जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static