नोएडा: नंद गोपाल नंदी का बड़ा बयान, कहा- यूपी में दंगा करने की किसी में हिम्मत नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 05:12 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंसा का देश में कोई स्थान नहीं है। दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाएगा। उत्तर प्रदेश की सरकार दंगाइयों और माफियाओं से सख्ती से निपट रही है। यूपी में इतनी हैसियत या हिम्मत कोई नहीं रखता कि यहां दंगा करे।

दरअसल, नंद गोपाल नंदी ने नोएडा के स्थापना दिवस पर करीब 107 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है। लोकापर्ण सेक्टर-91 पंचशील बालक इंटर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जैसे देश का मुकुट जम्मू-कश्मीर है, वैसे उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है। नोएडा में चौमुखी विकास हो रहा है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि पहले 100 दिन का फिर 6 महीने का और उसके बाद 2 साल का खाका भी तैयार किया जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी के 47वें स्थापना दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 51 किलो का केक भी काटा। कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा विधायक पंकज सिंह विधायक तेजपाल नागर मौजूद रहे। इससे पहले सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में हवन पूजन भी किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static