नोएडाः 24 घंटे में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत, 676 लोग पाए गए संक्रमित
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 10:15 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 10 और लोगों की मौत हो गई और 676 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 937 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 371 हो गई है और संक्रमण के मामले 58,200 पर पहुंच गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस के 676 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि अब भी 7,500 मरीजों का कोविड-19 के लिए उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 50,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 10 और लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही जरूरत होने पर ही घर से निकले।