नोएडा में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस! पिछले 11 दिन में 18 वर्ष से कम उम्र के 134 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 12:03 PM (IST)

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मंगलवार को यह आंकड़ा 411 तक पहुंच गया जबकि पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कोविड के 107 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 33 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की कुल संख्या 99,154 हो चुकी है, इनमें 98,253 ठीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 411 है। कोरोनावायरस के चलते जनपद में अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 2,03,612 लोगों की कोविड जांच हुई है। एक ओर जहां संक्रमण बढ़ रहा है वहीं जांच का दायरा सीमित होता जा रहा है।

मंगलवार को जारी रिपोर्ट अनुसार 24 घंटे में मात्र 850 जांचे हुई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा के अनुसार जांच सिर्फ लक्षण मिलने पर ही की जा रही हैं। इस मामले में आईसीएमआर के दिशानिर्देशों एवं सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले में व्यस्क टीकाकरण शत प्रतिशत है, वहीं 12 से 17 साल की आयु में टीकाकरण भी 50 प्रतिशत से अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static