नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भेजा गया संशोधित मास्टर प्लान
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:14 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संशोधित मास्टर प्लान को केंद्रीय एजेंसियों को मंजूरी के लिए भेजा गया है ताकि इस विशाल परियोजना पर आगे बढ़ा जा सके। यह जानकारी अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को दी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को लखनऊ में हुई नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लमिटेड (एनआईएएल) के बोर्ड की 10वीं बैठक में परियोजना की स्थिति से अवगत कराया गया।
तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनआईएएल के सीईओ अरुण वीर सिंह, एयरपोर्ट परियोजना के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया एवं अन्य शामिल हुए। सिंह ने तिवारी को बताया, ‘‘हवाई अड्डे का मस्टर प्लान केंद्रीय नागरिक उ्ड्डयन मंत्रालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को समीक्षा एवं मंजूरी के लिए भेजा गया है। संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तावित बदलाव के साथ परियोजना की मंजूरी के लिए भेजा गया है।