Noida News: पति ने पत्नी की हत्या कर कमरे में बंद किया शव, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 05:23 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक सनसनीखेज (sensational) मामला सामने आया है। जहां पर सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

 
शव की बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
बता दें कि यह मामला जिले के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव का है। जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव घर में ही एक कमरे के अंदर बंद कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव से बदबू आने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना मंगलवार को पुलिस को दी। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ेंः Bareilly News: फंदे से लटका मिला दुष्कर्म के आरोपी का शव, Video बनाकर लगाई थी जान बचाने की गुहार

वहीं, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले सूरज की पत्नी अंजलि (22) का शव मंगलवार सुबह उसके कमरे में मिला। उन्होंने बताया कि मृतक महिला का पति एक हफ्ते से लापता है। उसके मकान पर ताला लगा था। मकान से बदबू आने पर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।



मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अंजलि के सिर पर चोट और गला दबाए जाने के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा, प्रतीत होता है कि अंजलि को धक्का देने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने आशंका जताई की कि अंजलि के पति ने ही उसकी हत्या की है। अपर उपायुक्त ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अंजलि का पति सूरज बेरोजगार है, उसकी पत्नी काम करती थी। पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। सूरज को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 

 

Content Editor

Pooja Gill