कोचिंग संस्थान FIITJEE पर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 300 से ज्यादा खाते किए सीज, जानिए पूरा क्या है मामला?
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:05 PM (IST)
नोएडा: प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से ज्यादा खाते को सीज कर दिया है। साथ ही मालिक सहित 8 लोगों के दर्ज किया है। वहीं निजी बैंकों में 60 लाख रूपए कैश को सीज कर दिया है। संस्थान के 31 टीचरों के बयान भी पुलिस दर्ज कराएगी। इस मामले में 250 पैरेंटस के भी बयान दर्ज कराएगी। कई बैंक खातों के डिटेल भी पुलिस इंतजार कर रही है। वहीं संस्थान के मालिक को पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, फिटजी कोचिंग संस्थान ने 22 जनवरी 2025 को अपने छात्रों और अभिभावकों को एक संदेश भेजा. इस संदेश में बताया गया कि फिटजी को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण वह कोचिंग संस्थान ‘आकाश’ में मर्ज हो रहा है। इस पर अभिभवकों और छात्रों को बड़ा झटका लगा। हजारों छात्रों के भविष्य को लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और थाने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद हरकत में आई नोएडा और भोपाल पुलिस ने फिटजी के डायरेक्टर डीके गोयल समेत मोनिला गोयल, पर्था हल्दर, साधु राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ, शशिकांत दुबे, मोहित शारदा और आनंद रमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
नोएडा और मध्य प्रदेश पुलिस फिटजी के डायरेक्टर समेत 12 लोगों को तलाश रही है, लेकिन अब तक कोई भी पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आया है।. हालांकि इस मामले में FIITJEE के खिलाफ बीएनएस धारा 318 (धोखाधड़ी)सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजा है।
अभिभावकों का आरोप- कोचिंग ने किया हजारों करोड़ का घोटाला
अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए लाखों रुपये का भुगतान किया था। अब जब फिटजी कोचिंग का अस्तित्व ही खत्म होने की कगार पर है, तो उनका पैसा वापस कैसे मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। अभिभावकों का कहना है कि “यह मामला 100-200 करोड़ रुपये का नहीं बल्कि हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हो सकता है। फिटजी कोचिंग ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
कोचिंग के मालिक पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
अब इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से दबाव बना रही है। यदि आरोपी जल्द सामने नहीं आए तो उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि नोएडा पुलिस ने FIITJEE के बैंक खाते को सील कर दिया है। निजी बैंकों में 60 लाख रूपए को भी सीज कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस मालिका को कब गिरफ्तार छात्रों को न्याय दिलाती है।