Holi के त्योहार पर नोएडा वासियों ने जमकर छलकाए जाम, गटक गए 14 करोड़ रुपए की शराब

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 11:22 AM (IST)

नोएडा: होली (Holi) के त्यौहार पर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जनपद में रहने वाले लोग 14 करोड़ रुपए की शराब (Liquor) गटक गए। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के आबकारी विभाग (Excise department) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस बार होली (Holi) से दो दिन पहले जनपद में करीब 14 करोड़ रुपए की शराब (Liquor) की बिक्री हुई। आबकारी विभाग (Excise department) ने बताया कि पिछले साल होली (Holi) से पहले शराब (Liquor) की बिक्री करीब 11.5 करोड़ रुपए (Crore) की हुई थी, जबकि 2022 के 30 और 31 दिसंबर को लगभग 9 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: बाल संरक्षण गृह में हैं Atiq Ahmed के दोनों नाबालिग बेटे, Police ने अदालत को किया सूचित

ये भी पढ़ें: बेटे ने बुजुर्ग पिता को दी अनोखी विदाई: चिता पर रखे शव के मुंह में गंगाजल के साथ डाली शराब की बूंदें.... फिर दी मुखाग्नि

PunjabKesari

इस वर्ष होली पर 6 और 7 मार्च को लगभग 14 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी  शराब बिकी
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस वर्ष होली पर गौतम बौद्ध नगर में 6 और 7 मार्च को लगभग 14 करोड़ रुपए की देशी-विदेशी मदिरा बिकी है, जो जिले में किसी भी उत्सव के अवसर पर शराब की बिक्री से उत्पन्न उच्चतम राजस्व है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 549 शराब की दुकानें हैं, जिनमें विदेशी और देशी शराब बेचने वाली दुकानें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को होली के कारण शराब की दुकानें पूरी तरह बंद थीं। सिंह ने बताया कि इस बार अवैध शराब की तस्करी की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static