मुजफ्फरनगर में विधानसभा 2022 के दौरान सभा आयोजित कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, UP के मंत्री कपिल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 01:26 PM (IST)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अग्रवाल के वकील विनोद कुमार गुप्ता ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह फौजदार ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर बुधवार शाम मंत्री कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 13 सितंबर को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।

13 सितंबर को अदालत में पेश होंगे कपिल देव अग्रवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल 13 सितंबर को अदालत में पेश होंगे। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने कपिल देव अग्रवाल सहित कई लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में वर्ष 2022 में मामला दर्ज किया था। उन पर 11 जनवरी 2022 को मुजफ्फरनगर के रामलीला टीला इलाके में बिना अनुमति के चुनावी सभा आयोजित करने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static