''पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं मारा गया, 24 घंटे में ही सब टांय-टांय फुस्स हो गयाः स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:27 PM (IST)

Swami Prasad Maurya: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों की वजह से अकसर सुर्खियों में रहते है। इस बार उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सोचा था कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों का खात्मा होगा, लेकिन एक भी आतंकी नहीं मारा गया। 24 घंटे में ही सब टांय-टांय फुस्स हो गया। 

'ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को धोखा दिया'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अयोध्या में पहुंचे। यहां पर बातचीत करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात की और इस पर सवाल उठाए। कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो हमें बहुत खुशी हुई, हमने सोचा कि अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों का खात्मा होगा। लेकिन, 24 घंटे के अंदर सब टांय-टांय फुस्स हो गया और पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं मरा। बहनों का सम्मान करने की बजाय उनका अपमान किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को धोखा दिया।  

'एक भी आतंकवादी वहां पर घुसकर नहीं मारा गया'
इससे आगे स्वामी मौर्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऐसी क्या बात थी कि 24 घंटे के अंदर बैकफुट पर आ गए। जबकि, एक भी आतंकवादी वहां पर घुसकर नहीं मारा गया। सारे आतंकवादियों का सफाया करने के बाद ही युद्ध बंद किया जाता। सरकार ने बहनों और देशवासियों की आंखों में धूल झोंका है, भाजपा का यही चरित्र और चेहरा है। उसको अब हम जनता के बीच बेनकाब करने जा रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static