आवारा कुत्तों का आतंक:12 वर्षीय बालक को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला, DM ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:33 PM (IST)

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आवारा कुत्तों के आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। यहां पर नानपारा तहसील के विकास खंड शिवपुर के थाना खैरीघाट के ग्राम खम्हरिया में 12 वर्षीय बालक को कुत्तों के झुंड द्वारा नोचकर घायल कर दिया है। इस घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सख्त रुख अपनाया है। संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त रूप से मौके की जांच करने और आवारा कुत्तों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश दिए हैं।        

आदमखोर कुत्तों को पकड़ने की मांग की 
जिलाधिकारी ने इस संबंध में अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही न करने पर खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं पंचायत सचिव का वेतन बाधित करने का भी आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को सचिव के माध्यम से आवारा कुत्तों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में पूर्व में अनेकों बार निर्देशित करने के बावजूद ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की है। देर रात कुत्ते के हमले में घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में घूम रहे आदमखोर कुत्तों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static